• राहुल-प्रियंका अमेठी की जनता को कहेंगे ‘धन्यवाद’

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मंगलवार को अमेठी आयेंगे और एक संयुक्त जन सभा कर अमेठी एवं रायबरेली की जनता को धन्यवाद देंगे

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    अमेठी। आम चुनाव के जरिये अपने गढ़ को वापस पाने की खुशी का इजहार गांधी परिवार अमेठी की जनता से रुबरु होकर करेगा।

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मंगलवार को अमेठी आयेंगे और एक संयुक्त जन सभा कर अमेठी एवं रायबरेली की जनता को धन्यवाद देंगे। इस कार्यक्रम को कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अंतिम रुप दे चुके है।

    उत्तर प्रदेश में पिछले करीब दो दशकों से मृतप्राय: हो चुकी कांग्रेस हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली समेत छह सीटें जीत कर संजीवनी पा चुकी है। अमेठी एवं रायबरेली सीट पर जीत से गदगद राहुल एवं प्रियंका अमेठी आ रहे है। भाई बहन के अमेठी दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है।

    माना जा रहा है कि राहुल और प्रियंका विपक्षी पार्टियों खास कर भाजपा को संदेश देना चाहते हैं कि अमेठी और रायबरेली उनके पारंपरिक सीट है लिहाजा यहां सीट गांधी परिवार किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा।

    2019 में चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी चुनाव ने अमेठी से दूरी बना ली थी, वहीं इस बार गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा के विजयी होने के बाद गांधी परिवार का रुख अमेठी की तरफ दिखाई पड़ रहा है।

    अमेठी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि अमेठी में प्रस्तावित जनसभा भुएमऊ गेस्ट हाउस में होगी। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी व अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा भी धन्यवाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें